छिनतई करने वाला दो शातिर गिरफ्तार

बरबीघा : बरबीघा हटिया मोड़ स्थित लाइन होटल में मौजमस्ती कर राहजनी का प्लान सेट कर रहे दो शातिर अपराधियों को बरबीघा पुलिस पेट्रोलिंग गश्ती ने रविवार की रात दबोच लिया. पकड़े गये अपराधियों से गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने का काम किया गया. इस संबंध में एसडीपीओ नरेश प्रसाद सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 6:28 AM

बरबीघा : बरबीघा हटिया मोड़ स्थित लाइन होटल में मौजमस्ती कर राहजनी का प्लान सेट कर रहे दो शातिर अपराधियों को बरबीघा पुलिस पेट्रोलिंग गश्ती ने रविवार की रात दबोच लिया. पकड़े गये अपराधियों से गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने का काम किया गया.

इस संबंध में एसडीपीओ नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार को एक बजे रात में शातिर अपराधी पुरुषोत्तम कुमार,गौतम सिंह, दीपक कुमार एवं विपुल कुमार मीनाक्षी होटल पर शराब पीकर छिनतई का प्लान बनाया था. इस क्रम में वारिसलीगंज का भूसा व्यापारी पिकअप वैन पर उस होटल पर पहुंचा. शातिरों ने उस व्यापारी को निशाना बनाया और उससे नगद राशि छीनने में सफल रहा. इसी बीच पुलिस गश्ती पहुंच गयी तथा घटना को अंजाम देकर भाग रहे मार्शल को संदेह के आधार पर रोका. मार्शल रुकते ही अपराधी पुरुषोत्तम और गौतम भाग गये, जबकि दीपक और विपुल को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके साथ ही बरबीघा पुलिस ने ड्राइवर सहित मार्शल वाहन को जब्त कर लिया है.

डीएसपी नरेश प्रसाद ने बताया कि फरार और पकड़े गये अपराधी आधा दर्जन संगीन मामलों में वांछित और फरार हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी अंतरराज्यीय अपराध गिरोह के सरगना है. घटना की रात वे गया से लौट कर मीनाक्षी होटल में मौजमस्ती की बात कबूला है. दीपक मोस्ट वांटेड अपराधी है. डीएसपी ने थानाध्यक्ष नवीन कुमार को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version