22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लेट लतीफी से परेशानी

शेखपुरा : एक तरफ जहां राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाने का दावा करती है. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में कई चिकित्सकों की लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं सदर अस्पताल में कार्यरत नेत्र विशेषज्ञ के नदारद रहने पर […]

शेखपुरा : एक तरफ जहां राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापक कदम उठाने का दावा करती है. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में कई चिकित्सकों की लेटलतीफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं सदर अस्पताल में कार्यरत नेत्र विशेषज्ञ के नदारद रहने पर उनके सहायक द्वारा ही कमान संभाले जाने का मामला सामने आया है.
इस प्रकार चिकित्सकों की मनमानी का खामियाजा लगातार मरीजों को भुगतने को विवश होना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को भी देखने को मिला जब मीडिया कर्मियों की टीम सुबह करीब साढ़े नौ बजे सदर अस्पताल पहुंची तो वहां नेत्र विशेषज्ञ नरेश कुमार सिन्हा ड्यूटी से नदारद थे, जबकि उन्हें सुबह 8 बजे से ही ड्यूटी पर तैनात रहना था. इतना ही नहीं वहां मौजूद उनका सहायक ही नेत्र रोगियों की जांच कर दवाइयां लिख रहा था. बहरहाल सूत्रों की मानें तो उक्त चिकित्सक की लेटलतीफी व मनमानी का सिलसिला लंबी अवधि से जारी है.
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ चिकित्सकों की मनमानी के कारण सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमा गयी है व ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की जाती है.कुछ माह पूर्व भी गोली लगने से बुरी तरह जख्मी व्यक्ति की मौत लंबी अवधि तक छटपटाने से हो गयी थी एवं उस दौरान भी ड्यूटी से एक चिकित्सक नदारद थे. परंतु बार में उस चिकित्सक द्वारा यह दलील दी गयी थी कि वे स्टेशन के समीप जाम में फंस गये थे. वहीं सिविल सजर्न ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें