मतदाता सूची के त्रुटि को दूर करने के काम में लाएं तेजी
शेखपुरा : राज्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी श्री निवास ने यहां मतदाता सूची के दोहरी प्रविष्टियों को शीघ्र हटा कर मतदाता सूची के त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया. श्री निवास सोमवार को यहां समाहरणालय के सभा कक्ष में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किये गये मतदाता सूची प्रमाणीकरण सह त्रुटि दूर करने के चलाये […]
शेखपुरा : राज्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी श्री निवास ने यहां मतदाता सूची के दोहरी प्रविष्टियों को शीघ्र हटा कर मतदाता सूची के त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया. श्री निवास सोमवार को यहां समाहरणालय के सभा कक्ष में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किये गये मतदाता सूची प्रमाणीकरण सह त्रुटि दूर करने के चलाये गये कार्यो की समीक्षा कर रहे थे.
समीक्षा के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ जिले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ मतदाता सूची के निर्माण से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस संबंध में सभी निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर शिविर लगा कर त्रुटियों को दूर करने पर जोर दिया.
बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के दोहरी प्रविष्टियों को हटाने के लिए प्रपत्र 7 भरने के बात को लेकर जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया गया. अप्रैल माह में इसे लेकर बीएलओ के साथ बैठक कर वहां कैंप लगाने के बारे में सलाह दी गयी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अद्यतीकरण का कार्य एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है तथा इस मामले में जन जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है. राज्य निर्वाचन कार्यालय से आये पदाधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र में दी गयी तसवीर की गुणवत्ता भी बढ़ाने पर जोर दिया है.
दिलीप बने आंट पैक्स के अध्यक्ष
बेन. रिक्त पड़े पैक्स के उपचुनाव में आंट पैक्स के लिए दिलीप चौधरी अध्यक्ष पद पर काबिज होने में कामयाबी रहे. श्री चौधरी ने अपने निकटतम प्रत्याशी प्रमोद कुमार को 214 मतों से शिकस्त दी. मतगणना के प्रथम दौर में चौधरी ने 78 मतों की बढ़त बना ली थी और अंतत: विजयी हासिल कर आंट पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यालय के मध्य विद्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नरेंद्र प्रसाद एवं पुलिस प्रशासन की देखरेख में मतगणना का कार्य संपन्न किया गया. तदोपरांत निर्वाची पदाधिकारी ने विजयी प्रत्याशी दिलीप चौधरी को प्रमाणपत्र दिया.