चैती छठ पर्व का पहला अर्घ दिया

शेखपुरा : चैती छठ महापर्व की पहली अर्घ बुधवार की संध्या दी गयी. इस दौरान छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ देते हुए परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न छठ घाटों को सजाया गया एवं लाइटिंग की गयी. छठव्रती एवं श्रद्धालु लोग अपने-अपने घाटों पर पहुंच अर्घ दिया. शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 1:34 AM
शेखपुरा : चैती छठ महापर्व की पहली अर्घ बुधवार की संध्या दी गयी. इस दौरान छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ देते हुए परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न छठ घाटों को सजाया गया एवं लाइटिंग की गयी. छठव्रती एवं श्रद्धालु लोग अपने-अपने घाटों पर पहुंच अर्घ दिया.
शहर के अरघौती पोखर जखराज स्थान के समीप तालाब, डोमू साव तालाब, एकसारी कमासी समेत अन्य गांव स्थित घाटों पर अर्घ दिया गया एवं गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पर्व का समापन किया जायेगा. घाटों पर उमड़ी भीड़ :नालंदा. लोक आस्था का पर्व चैती छठ के तीसरे दिन छठव्रतियों ने बड़गांव के पौराणिक सूर्य तालाब में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. इस तालाब के चारों ओर छठव्रतियों ने अर्घ दिया. छठव्रतियों के अलावे आसपास के गांवों के छठव्रती भी छठ गीत गाते हुए घाट पर आयी. सूर्य तालाब में स्नान करने के बाद छठ प्रसाद से सजी सूप को हाथ में लेकर डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ दान किया और मन्नतें मांगी.

Next Article

Exit mobile version