Advertisement
बैंक का कंपनी पर था 94 लाख रुपये का बकाया
एमबीजीबी ने पायल बेवरेज कंपनी को किया सील नगरनौसा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने तीनी-लोदीपुर गांव स्थित पायर बेवरेज कंपनी को बुधवार को सील कर दिया. इस कंपनी की शुरुआत करने के लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की नगरनौसा-लोदीपुर शाखा द्वारा 2012 में लोन दिया गया था. बैंक ने 92 लाख रुपये […]
एमबीजीबी ने पायल बेवरेज कंपनी को किया सील
नगरनौसा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने तीनी-लोदीपुर गांव स्थित पायर बेवरेज कंपनी को बुधवार को सील कर दिया. इस कंपनी की शुरुआत करने के लिए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की नगरनौसा-लोदीपुर शाखा द्वारा 2012 में लोन दिया गया था.
बैंक ने 92 लाख रुपये लोन के रूप में कंपनी के मालिक संतोष कुमार त्यागी को दिया था. मौके पर मौजूद मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी आरके मिश्र ने बताया कि कंपनी के मालिक द्वारा बैंक से लिये गये लोन का भुगतान नहीं किया जा रहा था. इसके कारण कंपनी का खाता एनपीए में चला गया था. लोन लौटाने के लिए संतोष कुमार त्यागी को कई बार नोटिस भेजी गयी थी. उस पर बैंक का कुल बकाया 94 लाख रुपया हो गया था. कंपनी के मालिक संतोष कुमार त्यागी द्वारा बैंक लोन के भुगतान में रुचि नहीं दिखाने के बाद बैंक को कंपनी को सील करने की कार्रवाई करनी पड़ी.
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बैंक ने मॉरगेज प्रोपर्टी को सील कर दिया है. इधर, कंपनी के मालिक संतोष कुमार त्यागी बैंक के अधिकारियों ने बिना किसी सूचना के कंपनी को सील कर दिया.
उसने बताया कि अब तक बैंक को विभिन्न किस्तों में 32 लाख रुपये लौटा दिये गये हैं. इसके बावजूद बैंक अधिकारियों ने उसकी कंपनी को सील कर दिया. अधिकारियों द्वारा जब्ती सूची बनायी गयी है. इस सूची के अनुसार फिनाइल 172 बोतल, पांच लीटर का एसिड का आधा लीटर का पेटी 654, 20 लीटर पानी का जार 22, दो लीटर के पानी की पेटी 530, एक लीटर का पानी का पैकेट 3209, 250 एमएल के पानी का पैकेट 207 पेटी,पांच लीटर का डिस्टिल वाटर 75 पीस,एक लीटर का मिनरल वाटर 358 पैकेट शामिल है. मशीनों में आरओ प्लांट,एसएस टैंक,फिल सील,कटर मशीन,वेरिकल मशीन,बोतल पैकिंग से लेकर लेवलिंग मशीन,आइस वाटर चिलर,फिनाइल पाइप,मशीन आदि शामिल है.
इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक सीबी सिन्हा,क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक अरविंद प्रसाद,मध्य बिहार ग्रामीण बैंक लोदीपुर के प्रबंधक रवि रंजन,अधिवक्ता दिनेश चौधरी,नगरनौसा के अंचलाधिकारी आलोक दिव्या आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement