14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश व लालू ने किया शिक्षा का सर्वनाश

शेखपुरा : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इन दोनों भाई की मरजी चले तो सभी व्यस्कों को बिना परीक्षा में शामिल हुए ही […]

शेखपुरा : केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इन दोनों भाई की मरजी चले तो सभी व्यस्कों को बिना परीक्षा में शामिल हुए ही उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र दे दें.
श्री कुशवाहा, बुधवार को यहां सरकारी परिवहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. हाल ही में संपन्न मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कदाचार के समाचारों पर मीडिया कर्मी उनकी प्रतिक्रिया पूछ रहे थे. मैट्रिक की परीक्षा के दौरान इतने बड़े पैमाने पर कदाचार होने तथा उसके बाद उसे सही ठहराने की दलीलों को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके अलग उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भारत सरकार नयी शिक्षा नीति की रूपरेखा तैयार कर रही है.
इस नयी शिक्षा नीति में कौशल आधारित शिक्षा प्रदान की जायेगी. देश के युवाओं के हित में तैयार की जा रही इस शिक्षा नीति में स्कूल-कॉलेज से बाहर आने वाले युवा रोजगार की खोज नहीं करेंगे. अपितु वे दूसरे को रोजगार देने की स्थिति में रहेंगे. उन्होंने प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में परीक्षा नहीं लिये जाने के पुराने पद्धति को सही नहीं ठहराया तथा उसमें भी बदलाव के बारे में जानकारी दी. केंद्रीय राज्य मंत्री ने राज्य के विद्यालयों में चलाये जा रहे मध्याह्न् भोजन योजना के सही-सही क्रियान्वयन नहीं किये जाने पर भी कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बिहार में एमडीएम की हालत सबसे ज्यादा खराब है. इस मामले में केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
महारैली में शामिल होने की अपील
शेखपुरा : किसानों के हितों को आधार बना कर चुनाव में सफलता पाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को हाशिये पर डाल दिया है. इसके अलावा खेतीहर मजदूरों की स्थिति और भी बदतर हो गयी है. किसानों के खेतों की सिंचाई तथा बीज आदि भी उपलब्ध कराने में भी विफल रही है. ये बातें केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही. श्री कुशवाहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा 05 अप्रैल को पटना में आयोजित महारैली में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. पांच अप्रैल को पटना में आयोजित महारैली में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.
पांच अप्रैल को किसानों तथा मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए महारैली आयोजित की जा रही है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छी सरकार देने के उद्देश्य से रालोसपा अभी से प्रचार-प्रसार में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ पत्रकारों से बातचीत करते समय पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार, महासचिव शशिभूषण कुशवाहा, प्रदेश सचिव उमेश कुमार सुमन, जिलाध्यक्ष उदय शंकर सिंह, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना, विजय महतो, रविंद्र कुशवाहा,सुभाष महतो,कृष्णा पासवान,चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के समस्याओं को पैदा करने में सरकार लगी हुई है. सरकार के वादों के क्रियान्वयन पर बिचौलिया हावी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें