चिलचिलाती धूप में ईंट उतार रहे बच्चे

शेखपुरा : चिलचिलाती धूप के बीच दोपहिया ट्रैक्टर से दो बच्चे ईंट उतार कर उसे करीने से सजा कर रख रहे थे. यह काम जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में एक निर्माण के लिए ट्रैक्टर में लाद कर ईंट लाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एमएमएसबी मार्का का ईंट ट्रैक्टर से उतारने समय कैमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:55 AM
शेखपुरा : चिलचिलाती धूप के बीच दोपहिया ट्रैक्टर से दो बच्चे ईंट उतार कर उसे करीने से सजा कर रख रहे थे. यह काम जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में एक निर्माण के लिए ट्रैक्टर में लाद कर ईंट लाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एमएमएसबी मार्का का ईंट ट्रैक्टर से उतारने समय कैमरे की नजर उन पर चली गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पर्षद द्वारा जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में एक छत्रदान चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में तेजी जाने के कारण इसमें ईंट की आवश्यकता थी. बीच दोपहर में ट्रैक्टर चालक के निर्माण स्थल मे सामने ट्रैक्टर लगाया और दोनों बच्चे उसे उतार कर पंक्तिबद्ध रखने में जुट गये.
हाफ पैंट और गंजी में दोनों बच्चे पसीने के साथ-साथ ईंट के गरदन से लाल हो गये. ट्रैक्टर खाली करने के बाद बच्चे वहां से चले गये. ट्रैक्टर चालक के बच्चों तथा ईंट चिमनी भट्ठा के बारे में जानकारी मांगने पर उसने पूरी अनभिज्ञता प्रकट कर दी.

Next Article

Exit mobile version