मोदी का सोच, किसानों का हो सुखद वृद्धावस्था : इ रवि
शेखोपुरसराय : देश के किसानों को सरकारी कर्मियों के समान पेंशन देने की सोच रखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही किसानों के सच्चे हितैषी हैं. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में महम्मदपुर विकास समिति द्वारा आयोजित चैता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता इ रवि चौधरी […]
शेखोपुरसराय : देश के किसानों को सरकारी कर्मियों के समान पेंशन देने की सोच रखने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही किसानों के सच्चे हितैषी हैं. उक्त बातें शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में महम्मदपुर विकास समिति द्वारा आयोजित चैता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता इ रवि चौधरी ने कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार देश के किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पांच हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने पर विचार कर रही है. यह प्रधानमंत्री के दूरगामी सोच तथा किसान हितैषी होने का प्रमाण है. उन्होंने किसानों को वृद्धावस्था में होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह निर्णय लिया है. इससे देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा. चैता कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चैत महीना में भगवान रामचंद्र का जन्म होने के कारण यह एक पवित्र महीना है.
भगवान राम के नाम के साथ ही चैत्र महीने का महिमा मंडन होता है. रामनवमी के अवसर पर आयोजित चैता कार्यक्रम पूरे उत्साह और उमंग के साथ मध्य रात्रि तक चलते रही. ग्रामीण कलाकारों के तीन अलग-अलग दलों ने कार्यक्रम को काफी रोचक बना दिया. ग्रामीणों ने कहा कि वर्षो से सोये हुए ढोलक और झाल को पुर्नजीवन देकर साज तथा आवाज की महफिल वर्षो बाद सजी है. इस मौके पर अरविंद कुमार, विकास कुमार, सुनील कुमार सेवाश्रय, आनंद कुमार, पंकज कुमार, भाजपा किसान मोरचा के चंद्रमौली सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.