उत्क्रमित विद्यालय में लटका ताला

विभागीय अनदेखी से लोगों में आक्रोश करायपरशुराय : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वाल बिगहा में दो हफ्ते से विद्यालय में छह शिक्षक एवं एक प्रभारी के रहने के बावजूद भी विद्यालय बंद रहता है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पदाधिकारी को देने के बावजूद भी पदाधिकारी टहलावे देते रहते हैं. उसी रास्ते से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 6:56 AM
विभागीय अनदेखी से लोगों में आक्रोश
करायपरशुराय : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वाल बिगहा में दो हफ्ते से विद्यालय में छह शिक्षक एवं एक प्रभारी के रहने के बावजूद भी विद्यालय बंद रहता है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पदाधिकारी को देने के बावजूद भी पदाधिकारी टहलावे देते रहते हैं.
उसी रास्ते से गुजरते हुए मखदुमपुर पंचायत के पंचायत समिति व वार्ड सदस्य प्यारी देवी ने 12 बजे दिन में सोमवार को गुजर रही थी तो बच्चों को विद्यालय के बरामदे में बैठा हुआ पाया जबकि विद्यालय के सभी कमरों में ताला लटका हुआ था. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष प्यारी देवी ने कहा कि विद्यालय में महीने में तीन दिन शिक्षक की हाजिरी व रजिस्टर मेंटेन के लिए विद्यालय खुलता है.
ललन कुमार,नीतीश कुमार,शंकर कुमार,धनंजय कुमार, प्रकाश कुमार,स्वीटी कुमारी, खुशबू कुमारी,रिंकी कुमारी व अन्य छात्र-छात्राओं का कहना है कि महीने में दो दिन ही विद्यालय खुलता है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ठीक रहती है. स्थानीय पदाधिकारियों का भी इस ओर ध्यान नहीं है. पंचायत समिति सदस्य पिंटू कुमार ने बताया कि शिक्षा के अभाव में ग्वालबिगहा के बच्चे गांव के सटे कन्हैला प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version