आंधी और बारिश ने मचायी भारी तबाही

शेखपुरा : दोपहर बाद गरीब तीन बजे अचानक तेज आंधी और बारिश ने जिले की कृषि व्यवसायी से लेकर आधुनिक उपकरणों में भारी तबाही मचायी. इस अचानक त्रसदी बन कर आयी बारिश के साथ आंधी ने समाहरणालय में लाखों की लागत से लगाये गये सोलर सिस्टम के प्लेटों को धराशायी कर दिया. इस घटनाक्रम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 6:57 AM
शेखपुरा : दोपहर बाद गरीब तीन बजे अचानक तेज आंधी और बारिश ने जिले की कृषि व्यवसायी से लेकर आधुनिक उपकरणों में भारी तबाही मचायी. इस अचानक त्रसदी बन कर आयी बारिश के साथ आंधी ने समाहरणालय में लाखों की लागत से लगाये गये सोलर सिस्टम के प्लेटों को धराशायी कर दिया. इस घटनाक्रम ने समाहरणालय परिसर में सोलर से आपूर्ति हो रही विद्युत व्यवस्था को ठप कर दिया.
इस घटना में समाहरणालय भवन के टॉप तीसरे तल्ले पर लगे दो दर्जन से अधिक सोलर प्लेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि नौ सोलर प्लेट छत से उखड़ कर निचले तल्ले पर आ गिरा.आंधी से यह घटना घटिया गुणवत्ता के निर्माण और सामग्री के कारण सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त होने की बात बतायी जा रही है. इधर शहर का हृदय स्थली चांदनी चौक पर नाले के पानी का निकास के लिए बनाया गया कलवर्ट का अधूरा निर्माण के कारण बारिश के दौरान कई दुकानों में नाले का पानी अचानक घुस गया.
चांदनी चौक पर स्थित शंकर वस्त्रलय में पानी प्रवेश कर जाने से लगभग तीन लाख के बेशकीमती कपड़े क्षतिग्रस्त हो गये. दुकान संचालक नितिन कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर पहले भी गुहार लगायी गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. वहीं बगल के चप्पल विक्रेता संजय कुमार के दुकान में भी नाले का पानी प्रवेश कर जाने से लगभग 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ. इसके साथ ही तेज आंधी और बारिश के बाद मोबाइल, इंटरनेट और बैंकों में लिंक की समस्या से लोग घंटों जूझते रहे है. अचानक आंधी और बारिश ने गरमी से थोड़ी राहत तो जरूरत दिलायी.
कृषि क्षेत्र में भी हुआ भारी नुकसान
सोमवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे करीब 40 मिनट तक हुई आंधी के बार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. इस प्राकृतिक विपदा कृषकों को रबी एवं प्याज फसलों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस दौरान खेतों में कटनी के बाद खेत खलिहानों में रखे रबी फसल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. जबकि पहले से ही बेमौसम बरसात ने प्याज फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. सोमवार को मूसलधार बारिश ने एक बार फिर कृषकों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि रासायनिक दवा और मेहनत के बदौलत बेहतर फसल उपज की आस लगाये कृषकों की लहलहाती प्याज फसल बरबाद हो गया.

Next Article

Exit mobile version