गंभीर रूप से जख्मी विद्युत कर्मी की मौत
अरियरी (शेखपुरा) : करंट लगने से गंभीर रूप से घायल विद्युतकर्मी की मौत सोमवार की रात हो गयी है. विद्युतकर्मी की मौत से जहां मृतक के परिवार के सामने पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं इस घटनाक्रम के मामले में वरीय पदाधिकारियों की संवेदनहीनता का मामला प्रकाश में आया है. गौरतलब हो कि गत रविवार के […]
अरियरी (शेखपुरा) : करंट लगने से गंभीर रूप से घायल विद्युतकर्मी की मौत सोमवार की रात हो गयी है. विद्युतकर्मी की मौत से जहां मृतक के परिवार के सामने पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं इस घटनाक्रम के मामले में वरीय पदाधिकारियों की संवेदनहीनता का मामला प्रकाश में आया है.
गौरतलब हो कि गत रविवार के दिन विद्युतकर्मी व बटन चालक सुजीत कुमार करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था, जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों व विद्युत कर्मियों के सहयोग से पटना के निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जिससे स्थानीय कनीय अभियंता द्वारा पांच हजार नकद राशि अपने निजी तौर पर सहयोग राशि के रूप में दिया, जो इलाज के लिए काफी नहीं था.
सहयोग के लिए मृतक के परिजन वरीय पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाते रहे, परंतु कोई भी पदाधिकारी सुधि लेने नहीं पहुंचा. अंतत: इलाज के अभाव में विद्युतकर्मी सुजीत कुमार की मौत हो गयी. फलस्वरूप वरीय अधिकारियों के प्रति मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. मृतक विद्युत कर्मी भागलपुर जिला निवासी बताया जा रहा है.