बच्चों से ईंट उतरवाने के मामले में श्रम अधीक्षक तलब
शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने विधिज्ञ संघ परिसर में ट्रैक्टर से दो नाबालिग बच्चे द्वारा ईंट उतारे जाने के मामले में श्रम अधीक्षक को तलब किया है. 26 मार्च को चिलचिलाती धूप में दोनों बच्चे ट्रैक्टर से एक हजार से ज्यादा ईंट उतार कर उसे करीने से सजाया. विधिज्ञ संघ परिसर में नगर परिषद् […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने विधिज्ञ संघ परिसर में ट्रैक्टर से दो नाबालिग बच्चे द्वारा ईंट उतारे जाने के मामले में श्रम अधीक्षक को तलब किया है. 26 मार्च को चिलचिलाती धूप में दोनों बच्चे ट्रैक्टर से एक हजार से ज्यादा ईंट उतार कर उसे करीने से सजाया.
विधिज्ञ संघ परिसर में नगर परिषद् द्वारा एक छतदार चबूतरे के निर्माण के लिए यह ईंट उतारा जा रहा था. प्रभात खबर में तसवीर के साथ 27 मार्च को इस खबर को छापने के बाद जिले में बच्चों से कराये जा रहे काम पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई सामाजिक संगठनों ने भी जिलाधिकारी से श्रम अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मामले में श्रम अधीक्षक को पूरा मामला स्पष्ट करने को कहा है.