पूजा समिति समेत 30 पर कार्रवाई
शेखपुरा : चेवाड़ा बेलदरिया टोले के आजाद मैदान में आयोजित होने वाले यज्ञ को लेकर चंदा से सुलगे विवाद में थाने पर हमले को लेकर एसपी धीरज कुमार ने देर शाम कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीपीओ नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूजा समिति के मुख्य आयोजक लखन केवट और प्रदीप साव समेत तीस […]
शेखपुरा : चेवाड़ा बेलदरिया टोले के आजाद मैदान में आयोजित होने वाले यज्ञ को लेकर चंदा से सुलगे विवाद में थाने पर हमले को लेकर एसपी धीरज कुमार ने देर शाम कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीपीओ नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पूजा समिति के मुख्य आयोजक लखन केवट और प्रदीप साव समेत तीस उपद्रवियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
इसके साथ ही घटना के दौरान वहां मौजूद तीन होमगार्ड के जवान, तीन जिला पुलिस बल एवं एक हवलदार के द्वारा थाना छोड़ कर भाग जाने की कर्तव्यहीनता को लेकर निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार को थाने पर हमले की घटना काफी गंभीर मामला है. इसमें शामिल असामाजिक तत्वों को पुलिस कदापि नहीं छोड़ेगी.आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला स्तर पर छापेमारी टीम का गठन किया जा रहा है. चेवाड़ा थाना में हमले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है.