बारिश से नुकसान का ब्योरा 48 घंटे में जमा करें

शेखपुरा : हाल ही में वर्षा से हुए कृषि के नुकसान का जायजा लेकर 48 घंटे के अंदर ब्योरा जमा करने को कहा गया है. सरकार के निर्देशों के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में दिन में ही रात जैसा वातावरण बन कर हुए वर्षा से भारी क्षति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 7:09 AM
शेखपुरा : हाल ही में वर्षा से हुए कृषि के नुकसान का जायजा लेकर 48 घंटे के अंदर ब्योरा जमा करने को कहा गया है. सरकार के निर्देशों के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले में दिन में ही रात जैसा वातावरण बन कर हुए वर्षा से भारी क्षति हुई है.
यहां खेत तथा खलिहान में लगे रबी के फसल के साथ-साथ प्याज की खेती को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. राज्यव्यापी इस तबाही के बाद मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नुकसान का जायजा लेने का प्रयास किया. बुधवार की देर शाम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद यहां जिला कृषि पदाधिकारी ने बैठक बुलायी. बैठक में जिले भर के किसान, समन्वयक, किसान सलाहकार तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्राप्त बातों की जानकारी दी गयी. बैठक में बताया गया कि सरकार किसानों के हितों के लिए कटिबद्ध है.प्याज की खेती के साथ-साथ सब्जी, ककड़ी, खीरा, तरबूज, खरबूजा आदि गरमा फसल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस वर्षा के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में आकाशीय पत्थर गिरने से भी फसल को भारी क्षति उठाना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version