चंदा मांग रहे युवकों की पिटाई से भड़के लोग, किया गया विरोध

वाहनों से अवैध वसूली करने का भी पुलिस पर लगा है आरोप, जांच जारी शेखपुरा : चेवाड़ा बेलदारी पर टोला में यज्ञ के आयोजन को लेकर चंदा मांग रहे युवकों को मना करने के दौरान थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट करने का मामला भी सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 7:10 AM
वाहनों से अवैध वसूली करने का भी पुलिस पर लगा है आरोप, जांच जारी
शेखपुरा : चेवाड़ा बेलदारी पर टोला में यज्ञ के आयोजन को लेकर चंदा मांग रहे युवकों को मना करने के दौरान थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट करने का मामला भी सामने आया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के दौरान जब थानाध्यक्ष चंदा मांगने से युवकों को मना कर रहे थे तब मामूली नोक-झोंक भी हुई थी. इसी नोक-झोंक में थानाध्यक्ष एवं अन्य सुरक्षा कर्मी ने युवकों की पिटाई कर दी. इस घटना में अमरजीत, लखन, राजा एवं शंभु जख्मी हो गयी. पुलिस के द्वारा मारपीट की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तब उक्त ग्रामीण भी उग्र होकर कानून को हाथ में लेकर थाने पर हमले की घिनौनी घटना को अंजाम दिया.
इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यज्ञ को लेकर इच्छानुसार लोग चंदा दे रहे थे. जबकि चेवाड़ा पुलिस खुलेआम थाने के समक्ष अवैध स्पीड ब्रेकर बना कर वाहनों से वसूली करती है. ग्रामीणों ने साफ लहजे में कहा कि पूजा के लिए चंदा मांगना अपराध है तो वाहनों से अवैध वसूली करना उससे भी बड़ा अपराध है. इस बिंदु पर भी उच्च स्तरीय जांच की जाय.

Next Article

Exit mobile version