15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा में कुत्ते से बचाने के लिए शव को पोल में टांगा

क्या हमारी संवेदनाएं मर गयी हैं ? शेखपुरा रेलवे स्टेशन, दिन शुक्रवार, समय सुबह के ठीक साढ़े आठ. मन को विचलित कर देनेवाला दृश्य. पाठको इस तरह की हृदय विदारक तसवीर छापने के पहले सौ बार सोचना पड़ा,लेकिन सिस्टम के प्रति आक्रोश ने हमें बाध्य किया आईना दिखाने के लिए. क्या हम इतने संवेदनहीन हो […]

क्या हमारी संवेदनाएं मर गयी हैं ?
शेखपुरा रेलवे स्टेशन, दिन शुक्रवार, समय सुबह के ठीक साढ़े आठ. मन को विचलित कर देनेवाला दृश्य. पाठको इस तरह की हृदय विदारक तसवीर छापने के पहले सौ बार सोचना पड़ा,लेकिन सिस्टम के प्रति आक्रोश ने हमें बाध्य किया आईना दिखाने के लिए. क्या हम इतने संवेदनहीन हो गये हैं कि इनसान के साथ पशुओं जैसा व्यवहार करें, यह लाख टके का सवाल है!
शेखपुरा : शेखपुरा स्टेशन का प्लेटफॉर्म संख्या दो, जहां खंभे में एक शव को जीआरपी ने लटका रखा था. शव को इसलिए खंभों के बीच टांग दिया गया कि कुत्ते व बिल्ली निवाला न बना ले. गुरुवार की सुबह किऊल-गया रेलखंड स्थित सिरारी रेलवे स्टेशन पर 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. इस घटना के बाद जीआरपी ने शव को पहले सदर अस्पताल पहुंचाया. दोपहर बाद जब जीआरपी शव को लेकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची. शव को नवादा स्थित शवगृह ले जाना था. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पायी.
जीआरपी के थानाध्यक्ष ने कहा
प्लेटफॉर्म पर लाश को रखने की नहीं है व्यवस्था
जीआरपी के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि शेखपुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर शव रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए शव को नवादा ले जाया जाता है. शव की पहचान भी नहीं हो सकी है. शुक्रवार की सुबह शव को नवादा भेजा गया है. कुत्ते और बिल्ली शव कहीं नोच ना खाये, इसलिए खंभे में टांगा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें