सुरक्षाकर्मियों ने थानाध्यक्ष को ठहराया जिम्मेवार
शेखपुरा : चेवाड़ा थाने पर हमले में पब्लिक के गैर कानूनी वारदातों को अंजाम देने की घटना से तो इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि चेवाड़ा थाने में लगी बोर्ड पर अंकित शब्द पढ़ने वाले आम लोग जब पुलिस की वास्तविक स्थिति पर गौर करते है तब उनमें आसमान-जमीन […]
शेखपुरा : चेवाड़ा थाने पर हमले में पब्लिक के गैर कानूनी वारदातों को अंजाम देने की घटना से तो इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि चेवाड़ा थाने में लगी बोर्ड पर अंकित शब्द पढ़ने वाले आम लोग जब पुलिस की वास्तविक स्थिति पर गौर करते है तब उनमें आसमान-जमीन का फर्क समझ आती है.
थाने पर आम लोगों का हमला भी चेवाड़ा थानाध्यक्ष के कार्यशैली के प्रति बड़ा असंतोष भी कारण रहा होगा. इधर घटना के दौरान थाने में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने थानाध्यक्ष के बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि घटना के दौरान महिला और बच्चों से वे घिरे थे. तभी दो मंजिले से उतर कर थानाध्यक्ष बिना सूचना के ही बाहर निकल गये और भीड़ के आक्रोश के शिकार हो गये.