संवेदनहीन जीआरपी दारोगा होगा सस्पेंड
जमालपुर रेल एसपी ने की कार्रवाई शुरू शेखपुरा : किऊल-गया रेलखंड स्थित सिरारी रेलवे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे में मृत अधेड़ के शव को घटना की पूरी रात पोल में बांध कर टांगे रखने के मामले को जमालपुर के रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने न सिर्फ गंभीरता से लिया बल्कि जिम्मेवार दारोगा को निलंबित […]
जमालपुर रेल एसपी ने की कार्रवाई शुरू
शेखपुरा : किऊल-गया रेलखंड स्थित सिरारी रेलवे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे में मृत अधेड़ के शव को घटना की पूरी रात पोल में बांध कर टांगे रखने के मामले को जमालपुर के रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने न सिर्फ गंभीरता से लिया बल्कि जिम्मेवार दारोगा को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी ने दूरभाष पर बताया कि शव को कुत्ते और बिल्ली से बचाये रखने की दलील देकर पोल में बांध कर टंगवा एक गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि घटना के दिन शेखपुरा जीआरपी थाने में एसआइ बिक्रमा राय ड्यूटी पर तैनात थे. उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी जीआरपी थाने में किसी भी अज्ञात शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक रखने का प्रावधान है. जीआरपी थानों में शव गृह की व्यवस्था ही नहीं है.
इस दिशा में रेल डिपार्टमेंट को जीआरपी थाने में शवगृह बनाने के लिए कई बार पत्रचार किया गया. ज्ञात हो कि शेखपुरा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर अज्ञात शव को गुरुवार की पूरी रात खंभे में लटका कर रखा गया था. इस मामले में सुबह जीआरपी पुलिस ने कुत्ते और बिल्ली के शव को बचाने के लिए शव को टांगने की दलील दी गयी थी. अमानवीय पहलू को प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर के बाद जमालपुर जोन के रेल एसपी ने जिम्मेवार दारोगा को सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.