14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बर्बरता के बाद चेवाड़ा में हुई थी फायरिंग

थानाध्यक्ष पर लगाया था मनमानी का आरोप कार्रवाई नहीं हुई, तो होगा आंदोलन शेखपुरा : चेवाड़ा थाने पर हमले में पुलिस कार्रवाई को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों ने आंदोलन का मन बना लिया है. शनिवार को चेवाड़ा बेलदरिया टोले की महिलाओं ने कहा कि कानून के रक्षक बेगुनाहों को फंसा रही है. थाने पर […]

थानाध्यक्ष पर लगाया था मनमानी का आरोप
कार्रवाई नहीं हुई, तो होगा आंदोलन
शेखपुरा : चेवाड़ा थाने पर हमले में पुलिस कार्रवाई को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों ने आंदोलन का मन बना लिया है. शनिवार को चेवाड़ा बेलदरिया टोले की महिलाओं ने कहा कि कानून के रक्षक बेगुनाहों को फंसा रही है. थाने पर हमले के मामले में 37 लोगों के विरुद्ध जो मुकदमा हुआ है.
उसमें आधे से अधिक बेगुनाह लोगों को फंसाया गया है. आरोपितों में शंभु केवट का करीब 25 दिन पूर्व छत गिरने से गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में आज तक जमुई अस्पताल में भरती है. जबकि रामनंदन यादव का पुत्र पंकज यादव गुड़गांव में पढ़ने वाला छात्र है, जो होली के बाद 25 दिनों से अपने शैक्षणिक संस्थान में मौजूद है. इधर चेवाड़ा बस पड़ाव के सहयोगी संचालक विपिन कुमार यादव से थानाध्यक्ष प्रति माह पांच हजार रुपये का नजराने की मांग कर रहे थे. नजराना नहीं देने पर ही थानाध्यक्ष ने मुकदमे में घसीटने की कार्रवाई की है. इसके साथ ही इस मामले में कई बुजुर्गो को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश को अंजाम दिया गया.
महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता :
चेवाड़ा थाने पर हमला के बाद पुलिस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. इस मामले में एक तरफ जहां चेवाड़ा बेलदरिया के पुरुष सदस्य गांव छोड़ कर भाग गये हैं, लेकिन महिलाओं में कौशल्या देवी,तारा देवी एवं श्यामवती देवी ने कहा कि घटना के दिन दर्जनों पुलिस अधिकारी बेलदारी टोला पहुंचे तब महिलाओं और बच्चों को घसीट-घसीट कर पिटाई करने लगे. इसके साथ ही जब इसका विरोध करना चाहा तब पुलिस ने तीन चक्र गोलियां भी चलायी.
इस घटना में मुन्ना केवट का आठ वर्षीय पुत्र आकाश कुमार,अशोक केवट का नौ वर्षीय पुत्र धनेश कुमार व दुर्गा केवट की पुत्री संगीता कुमारी जख्मी हो गयी. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष चंदे की राशि में से दो-दो हजार रुपये की मांग करते थे.
परंतु घटना के दिन राशि नहीं देने और काली पूजा की पुरानी रंजिश को लेकर पहले क्राइम मीटिंग में जाने के दौरान चंदा मांग रहे युवाओं को पीटा. इसके बाद वापस लौटने के दौरान भी चंदा मांग रहे युवकों की पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर पीड़ितों ने कहा कि अगर थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं तबादले के बाद ईमानदार ऑफिसर की तैनाती नहीं की गयी तब आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें