होम सेंटर को लेकर छात्रों ने की कॉलेज में तालाबंदी
छात्र समागम ने आरडी कॉलेज के समक्ष दिया धरना प्राचार्य के आश्वासन के बाद आंदोलन से हटे छात्र शेखपुरा : बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा में होम सेंटर के फैसले से फेरबदल के बाद जदयू छात्र समागम ने मंगलवार को रामाधीन महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरना पर डटे रहे. मौके पर बड़ी तादाद में जुटे […]
छात्र समागम ने आरडी कॉलेज के समक्ष दिया धरना
प्राचार्य के आश्वासन के बाद आंदोलन से हटे छात्र
शेखपुरा : बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा में होम सेंटर के फैसले से फेरबदल के बाद जदयू छात्र समागम ने मंगलवार को रामाधीन महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरना पर डटे रहे. मौके पर बड़ी तादाद में जुटे आंदोलनकारियों ने भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समागम के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि गत कई वर्षो से स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के लिए होम सेंटर की व्यवस्था थी, परंतु अब लखीसराय में परीक्षा केंद्र बनाये जाने के फैसले के बाद छात्रों को परेशानी के साथ-साथ आर्थिक बोझ का भी सामना करना पड़ेगा. छात्र नेता ने कहा कि तीन साल का स्नातक सत्र पांच सालों में भी पूरा नहीं किया जाता है.
परीक्षा परिणाम में त्रुटियों का अंबार रहने से छात्रों को आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है. इन सभी कुव्यवस्था को सुधारने के बजाय भागलपुर यूनिवर्सिटी प्रबंधन परीक्षा केंद्र बदलने का ढकोसला कर रहा है. छात्र समागम के इस आंदोलन के कारण जहां शैक्षणिक कार्य बाधित रहा. वहीं शिक्षकों को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. आंदोलनकारी छात्र को प्राचार्य रामाकांत सिंह, यूनिवर्सिटी बैठक में मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र नेता धरना से उठे. इस मौके पर छात्र नेता जयदेव कुमार, सुबोध कुमार, विक्की कुमार, सरफराज समेत अन्य लोग मौजूद थे.