20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांग

शेखपुरा : जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव को संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल की मांग की गयी है. यहां जिला विधिज्ञ के पदाधिकारियों का चुनाव 11 अप्रैल को निर्धारित किया गया है. सुरक्षा की मांग इस चुनाव के लिए बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता आमोद कुमार सिन्हा ने की […]

शेखपुरा : जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव को संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल की मांग की गयी है. यहां जिला विधिज्ञ के पदाधिकारियों का चुनाव 11 अप्रैल को निर्धारित किया गया है. सुरक्षा की मांग इस चुनाव के लिए बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता आमोद कुमार सिन्हा ने की है.
आमोद कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसपी धीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुबोध कुमार आदि से मिल कर मतदान के दिन दंडाधिकारी और पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
निर्वाची पदाधिकारी आमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 अप्रैल को मतदान सवेरे नौ बजे से चार बजे तक होगा और आशा है कि पांच बजे अपराह्न् तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि यहां होने वाले चुनाव में सात पदों के लिए 28 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि कार्यकारिणी के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके हैं. अध्यक्ष, महासचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक -एक पद के अलावा उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव आदि के दो-दो पदों के लिए मतदान कराया जायेगा.
अंकेक्षक के लिए भी मतदान होना है. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य बार काउंसिल के मॉडल रूल के अधीन होनेवाले इस चुनाव के पर्यवेक्षण के लिए बार काउंसिल से पर्यवेक्षक नियुक्त करने की भी मांग की गयी है. इधर चुनाव को लेकर अधिवक्ता उम्मीदवार अधिवक्ता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने देना चाह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें