20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरबीघा बसपड़ाव पर पेयजल संकट

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा नगर पंचायत अंतर्गत तीन अधिसूचित यात्री पड़ाव है, जहां से यात्री आगमन और प्रस्थान करते हैं. सुबह से देर रात तक इन स्थानों पर यात्रियों का जमघट लगा रहता है. पर ये व्यस्त स्थान सभी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है. यात्रियों को खुले में शौच करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी […]

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा नगर पंचायत अंतर्गत तीन अधिसूचित यात्री पड़ाव है, जहां से यात्री आगमन और प्रस्थान करते हैं. सुबह से देर रात तक इन स्थानों पर यात्रियों का जमघट लगा रहता है. पर ये व्यस्त स्थान सभी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है. यात्रियों को खुले में शौच करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है.
जानकारी हो कि मंगलवार को ऊंची बोली लगा कर लाखों में बस स्टैंड, टाटा-मैक्सी स्टैंड, गोपालबाद रोड स्टैंड तथा गोशाला स्टैंड की बंदोबस्ती की गयी. पर नगर पंचायत सुविधा मुहैया कराने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं.
इन स्थानों पर विभिन्न मदों से गाड़े गये चापाकल खराब पड़े हैं. यात्रियों को पानी पीने के लिए संबंधित यात्री पड़ाव स्थित होटल की शरण में जाना पड़ता है. इसके लिए यात्रियों को पहले पैसा देना फिर पानी की व्यवस्था मिलती है. अधिक व्यस्त रहनेवाला मुख्य बस स्टैंड पर मात्र एक चापाकल है, जिससे यात्री पानी पीते हैं और वाहनवाली गाड़ियों की धुलाई करते हैं. यह चापाकल एक सप्ताह से खराब है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. इधर दूरभाष पर जेइ रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुराने चापाकल की मरम्मत और नये चापाकल को गाड़ने की निविदा प्रक्रियाधीन है. शीघ्र ही पेयजल सुलभ करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें