शहरवासियों को मिलेगी जिमखाने की सुविधा
पांच लाख की लागत से व्यायामशाला में नगर पर्षद ने करायी सामग्री मुहैया शेखपुरा : शहरवासी अब जिम खाने का भी लाभ ले सकेंगे. नगर पर्षद ने इस दिशा में बेहतर पहलकदमी की है. पटेल चौक स्थित व्यायामशाला भवन में लगभग पांच लाख की बेशकीमती उपकरण की व्यवस्था की है. इसके साथ ही इसकी सुरक्षा […]
पांच लाख की लागत से व्यायामशाला में नगर पर्षद ने करायी सामग्री मुहैया
शेखपुरा : शहरवासी अब जिम खाने का भी लाभ ले सकेंगे. नगर पर्षद ने इस दिशा में बेहतर पहलकदमी की है. पटेल चौक स्थित व्यायामशाला भवन में लगभग पांच लाख की बेशकीमती उपकरण की व्यवस्था की है.
इसके साथ ही इसकी सुरक्षा और मेंटेनेंस के लिए भी ठोस पहलकदमी की है. सामग्री की सुरक्षा को लेकर परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ रात्रि प्रहरी भी तैनात किया गया है.
सिटी मैनेटर विनय रंजन ने बताया कि नगर पर्षद योजना मद से लगभग पांच लाख की योजना में मल्टी जिम, इलेक्ट्रॉनिक परेल मिल, डंबल एवं अन्य आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. मुख्य पार्षद पिंकी देवी एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने बताया कि गत एक दशक से व्यायामशाला भवन निर्माण के बाद शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था.
नगर पर्षद ने पहली बार शहरवासियों के लिए सुविधा प्रदान की है. इस व्यायामशाला का नियमित लाभ लोगों को मिल सके. इसके लिए नियम कायदे एवं सदस्यता शुल्क भी तय किये जायेंगे. इसके लिए नगर पर्षद के बोर्ड की बैठक बुला कर जल्द ही इसकी शुरुआत की जायेगी.