आधार नंबर से जुड़ेगा मतदाता पहचान पत्र
12 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर लगेगा विशेष शिविर मोबाइल नंबर, आधार और इ-मेल किया जायेगा संगृहीत शेखपुरा : जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का इपिक आधार नंबर से जोड़ा जायेगा. इसके लिए 12 अप्रैल को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया जायेगा. शिविर के माध्यम से बीएलओ सभी मतदाताओं […]
12 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर लगेगा विशेष शिविर
मोबाइल नंबर, आधार और इ-मेल किया जायेगा संगृहीत
शेखपुरा : जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का इपिक आधार नंबर से जोड़ा जायेगा. इसके लिए 12 अप्रैल को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया जायेगा. शिविर के माध्यम से बीएलओ सभी मतदाताओं का आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं इ-मेल आइडी संगृहीत करेंगे.
इसके बाद निर्वाचन विभाग इस दिशा में कार्रवाई करेगा. निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि इस शिविर में मतदाता अपना नया नाम जोड़ने के लिए फॉर्म छह, नाम हटाने के लिए फॉर्म सात एवं एक से अधिक बूथों पर नाम रहने पर नाम हटाने के लिए फॉर्म सात भी जमा कर सकेंगे एवं वोटर आइडी में संशोधन के लिए फॉर्म आठ जमा करायेंगे.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इपिक को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए इस विशेष मुहिम में सभी बीएलओ को चेकलिस्ट मुहैया कराया जा रहा है. इसी चेकलिस्ट में मतदाताओं के इपिक के साथ आधार नंबर एवं अन्य जानकारी संधारित किया जायेगा. इस अभियान की सफलता को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार के अलावे जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जानकारी जागरूकता की भी अपील की गयी है.