होमगार्डो ने किया प्रदर्शन
समान काम के लिए समान वेतन की मांग शेखपुरा : जिले में कार्यरत होमगार्ड जवानों ने बुधवार को यहां प्रदर्शन किया तथा उनकी मांगों के समर्थन में चांदनी चौक पर धरना दिया. होमगार्ड जवान अपने राज्य स्तरीय संघ के दिशा-निर्देशों के आलोक में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इसके पूर्व 2 अप्रैल से 06 अप्रैल […]
समान काम के लिए समान वेतन की मांग
शेखपुरा : जिले में कार्यरत होमगार्ड जवानों ने बुधवार को यहां प्रदर्शन किया तथा उनकी मांगों के समर्थन में चांदनी चौक पर धरना दिया. होमगार्ड जवान अपने राज्य स्तरीय संघ के दिशा-निर्देशों के आलोक में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इसके पूर्व 2 अप्रैल से 06 अप्रैल तक काम के दौरान काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया था.
बिहार राज्य गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव,सचिव उदय शंकर पांडेय,शैलेंद्र कुमार सिंह,योगेश्वर यादव,राजेंद्र सिंह,अशोक कुमार,राम सागर सिंह,नागेश्वर सिंह,नारायण सिंह, विजय वर्मा, अर्जुन प्रसाद, आनंद सिंह सहित बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान इस आंदोलन में शामिल थे. अपनी संपूर्ण मांगों को नहीं माने जाने पर इन लोगों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है.
13 अप्रैल को पटना पहुंच कर राज्य भर के होमगार्ड जवान विधानसभा का घेराव करेंगे. नगर क्षेत्र के हृदय सथली बाबा भीम राव साहेब की प्रतिमा के समक्ष धरना पर बैठे जवानों ने सरकार की ढुलमुल नीति,वादाखिलाफी व तानाशाही रवैये के विरोध में यह आयोजन करने को बाध्य है. होमगार्ड जवान समान काम के लिए समान वेतन तथा जीने के अधिकार की मांग कर रहे हैं. ही होमगार्ड जवान के सेवानिवृत्ति को आयु सीमा 60 वर्ष करने,वेतन भत्ता आदि में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग के सरकारी पदों पर बहाली की भी मांग कर रहे हैं. होमगार्ड जवान सेवानिवृत्ति के बाद भी भरण पोषण के अधिकार की मांग कर रहे हैं.