छात्रों ने कलेक्ट्रेट को घेरा

पुस्कालय व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर किया प्रदर्शन शेखपुरा : जिले में बदहाल पुस्तकालय व्यवस्था में सुधार सहित दस सूत्री मांगों को लेकर शेखपुरा छात्र संगठन के बैनर तले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके पूर्व संगठित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहर के पटेल चौक से बैनर और तख्ती लेकर जुलूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:49 AM
पुस्कालय व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
शेखपुरा : जिले में बदहाल पुस्तकालय व्यवस्था में सुधार सहित दस सूत्री मांगों को लेकर शेखपुरा छात्र संगठन के बैनर तले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके पूर्व संगठित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहर के पटेल चौक से बैनर और तख्ती लेकर जुलूस लेकर जम कर नारेबाजी की.
इस दौरान छात्र नेता राजीव कुमार,काली कुमार,राकेश कुमार गुड्डू,रविश,अजय समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने कहा कि उच्च विद्यालय से लेकर मिडिल स्कूलों में प्रतिवर्ष लाखों रुपये पुस्तकों के नाम पर आवंटित होते हैं. जिला पुस्तकालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय व उर्दू पुस्तकालय में होमगार्ड कार्यालय का संचालन हो रहा है. छात्र-छात्राओं ने शिक्षा में सुधार और छात्र हित में इन दफ्तरों को खाली करा कर पुस्तकालय का नियमित संचालन करने की मांग की है. इसके साथ ही छात्र ने पूरे भागलपुर विश्वविद्यालय में एकलौता रामाधीन महाविद्यालय को पार्ट थर्ड की परीक्षाओं के लिए होम सेंटर से वंचित करने पर भी नाराजगी जाहिर की है.
इसके साथ ही सभी गांव में पुस्तकालय की स्थापना कॉलेज स्कूलों में बुक बैंक,कंप्यूटर शिक्षा,खेलकूद मैदान,इंडोर स्टेडियम व आउटडोर स्टेडियम की व्यवस्था के साथ प्रमाणपत्र बनाने में नाजायज वसूली पर रोक लगाने की भी मांग की.

Next Article

Exit mobile version