एचएम की हरकत से छात्राओं ने कटाया नाम

शेखपुरा : प्रधानाध्यापक के अश्‍लील हरकतों से आजिज आकर छात्राओं ने विद्यालय छोड़ दिया है. एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने नाम कटवा लिया है. यह वाकया अरियरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोढ़ दरगाह का है. नाम कटवाने वाली सभी बच्चियां सातवीं कक्षा की है. प्रधानाध्यापक जयप्रकाश प्रसाद न केवल इन छात्राओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:25 AM
शेखपुरा : प्रधानाध्यापक के अश्‍लील हरकतों से आजिज आकर छात्राओं ने विद्यालय छोड़ दिया है. एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं ने नाम कटवा लिया है. यह वाकया अरियरी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोढ़ दरगाह का है. नाम कटवाने वाली सभी बच्चियां सातवीं कक्षा की है.
प्रधानाध्यापक जयप्रकाश प्रसाद न केवल इन छात्राओं से ईल हरकत करते हैं, बल्कि उसकी तसवीर भी अपने पुत्र के मोबाइल पर उतारते हैं. मामला गंभीर देखते हुए विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार तथा सचिव मंत्री बेबी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया.
जिलाधिकारी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच का आदेश दिया. जांच अधिकारी शिक्षा विभाग के डीपीओ गिरिश कुमार बनाये गये हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जांच का काम पूरा हो गया है. 24 घंटे के अंदर शिक्षा पदाधिकारी को साथ-साथ दे दिया जायेगा. उन्होंने स्वीकार किया कि जांच के दिन उनके विद्यालय पहुंचने के दिन भी छात्राएं विद्यालय से नाम कटवाने आयी हुई थी.
उधर इस मामले में अपना बचाव करते हुए प्रधानाध्यापक जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि इस मामले में उन्हें राजनीति के तहत घसीटा जा रहा है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष तथा सचिव के अनुसार रसोइया के बदलने तथा अन्य मामलों में उन लोगों द्वारा बनाये गये दबाव के आगे नहीं झुकने पर यह आरोप लगाया गया है. उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और वे हर जांच के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version