जनता दरबार में 50 मामलों की सुनवाई
सेविका ने डीपीओ पर मनमानी का आरोप लगाया कम उम्र रहने पर भी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ झूठे मामले में मुकदमा करने संबंधी आवेदन दिया गया शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में लगभग 50 मामले आये. इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. […]
सेविका ने डीपीओ पर मनमानी का आरोप लगाया
कम उम्र रहने पर भी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ
झूठे मामले में मुकदमा करने संबंधी आवेदन दिया गया
शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में लगभग 50 मामले आये. इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. जिन्हें जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं के निबटारा के लिए आवेदन जमा किया है.
घाट कोसुम्भा प्रखंड के कोयला की आंगनबाड़ी सेविका ने नाजायज राशि नहीं देने पर डीपीओ द्वारा चयन मुक्त कर देने का आरोप लगाया है. वहीं बरबीघा प्रखंड के सामस बुजुर्ग के ग्रामीणों ने अपने एक ग्रामीण द्वारा कम उम्र रहने पर भी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने का आरोप लगाया है.
भदौंस की निजर्ला देवी ने अपने नाबालिग पुत्र के अपहरण के मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाया है. उसके पुत्र का अपहरण 06 माह पूर्व हुआ था और पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
नगर क्षेत्र के बुधौली निवासी अखिलेश्वर प्रसाद ने अपनी जमीन की चहारदीवारी तोड़ देने तथा पड़ोसी द्वारा जान मारने की धमकी तथा झूठे केस में मुकदमा करने संबंधी आवेदन लेकर जनता दरबार में आयी थी. उधर बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद निवासी मुसर्रत खातून अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाने आयी थी. उसके पिता कोलकाता में रह कर जीविकोपाजर्न करते हैं, परंतु उसके घर की माली हालत ऐसी नहीं है कि वह पढ़ाई जारी रख सके. मुसर्रत खातून अभी इंटरमीडिएट में अध्ययनरत है.