Advertisement
हड़ताल के साथ नियोजित शिक्षकों ने जताया विरोध
वेतनमान को लेकर करेंगे विद्यालयों की तालाबंदी, सर्व शिक्षा कार्यालय को घेरा शेखपुरा : वेतनमान को लेकर राज्य सरकार से वार्ता विफल होने के बाद नियोजित शिक्षक महासंघ ने गुरुवार को सामूहिक हड़ताल के बाद सर्व शिक्षा कार्यालय का घेराव किया. संघ के नेता रामाशीष यादव के नेतृत्व में बड़ी तादाद में आये शिक्षकों ने […]
वेतनमान को लेकर करेंगे विद्यालयों की तालाबंदी, सर्व शिक्षा कार्यालय को घेरा
शेखपुरा : वेतनमान को लेकर राज्य सरकार से वार्ता विफल होने के बाद नियोजित शिक्षक महासंघ ने गुरुवार को सामूहिक हड़ताल के बाद सर्व शिक्षा कार्यालय का घेराव किया. संघ के नेता रामाशीष यादव के नेतृत्व में बड़ी तादाद में आये शिक्षकों ने सर्व शिक्षा कार्यालय के समक्ष जम कर नारेबाजी की.
इस दौरान संघ के नेताओं ने शुक्रवार से प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में तालाबंदी का एलान किया. इस मौके पर संघ के नेता रामाशीष यादव के अलावे रंजीत शर्मा, विशुनदेव यादव, मुकुल कुमार, घनश्याम ठाकुर समेत अन्य नियोजित शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. मौके पर नेताओं ने बताया कि समान कार्य के लिए समान वेतनमान के लिए राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों की लगातार अनसुनी कर रही हे.
ऐसे में अगर शिक्षक महासंघ ने राज्य व्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है तब शेखपुरा जिला भी इस आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायेगा. शिक्षकों ने शुक्रवार से विद्यालयों में तालाबंदी के लिए बृहत बैठक कर ठोस रणनीति भी तैयार कर मजबूत एकजुटता का फैसला लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement