उर्दू और जिला पुस्तकालय से हटेंगे सरकारी दफ्तर

शेखपुरा : समाहरणालय परिसर स्थित उर्दू पुस्तकालय एवं स्टेशन रोड स्थित जिला पुस्तकालय से सरकारी दफ्तरों को हटाया जायेगा. दोनों भवनों में पुस्तकालय की व्यवस्था नियमित कर स्टडी सर्किट के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा. फिलहाल उर्दू पुस्तकालय में होमगार्ड कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. स्टेशन रोड स्थित जिला पुस्तकालय भवन में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:59 AM

शेखपुरा : समाहरणालय परिसर स्थित उर्दू पुस्तकालय एवं स्टेशन रोड स्थित जिला पुस्तकालय से सरकारी दफ्तरों को हटाया जायेगा. दोनों भवनों में पुस्तकालय की व्यवस्था नियमित कर स्टडी सर्किट के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा. फिलहाल उर्दू पुस्तकालय में होमगार्ड कार्यालय का संचालन किया जा रहा है.

स्टेशन रोड स्थित जिला पुस्तकालय भवन में जिला शिक्षा कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही जगह की कमी को लेकर मध्य विद्यालय तरछा को दो भाग में काट कर चलाने का निर्देश जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शिक्षा और छात्र हित में यह फैसला तब लिया जब शेखपुरा छात्र संगठन से जुड़े सैकड़ों छात्रों ने दोनों मुद्दे के साथ दस सूत्री मांगों को लेकर 8 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया था.

इस प्रदर्शन के बाद शनिवार को छात्र संगठन का शिष्ट मंडल डीएम से मिल कर मांग रखी. इस मौके पर शिष्ट मंडल का नेतृत्व विक्रम कुमार उर्फ काली,राजीव कुमार,मनोज कुमार,संजीत कुमार,मोहन कुमार,धर्मेद्र कुमार,गुड्डू कुमार एवं ब्रजेश कुमार मौजूद थे. छात्र नेताओं ने कहा कि बीए पार्ट 3 का होम सेंटर के फैसले में फेरबदल को लेकर डीएम ने कुलपति को पत्र लिखने का भी आश्वासन दिया.

इसके साथ ही उच्च विद्यालय एवं कॉलेजों में बुक बैंक चाल करने, जिले भर के पुस्तकालयों को अविलंब स्टडी सर्किल से जोड़ने,डीएम उच्च विद्यालय एवं मुरलीधर मुरारका की तरह सभी उच्च विद्यालयों और कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा चालू करने सहित कई मांगे छात्रों ने जिलाधिकारी से की.

Next Article

Exit mobile version