महिलाओं में कानून की शिक्षा को मिले बढ़ावा

शेखपुरा : सिविल कोर्ट के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि कानून की शिक्षा में बढ़ावा दिये बिना महिला सशक्तीकरण अधूरा है. उन्होंने संविधान रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती पर शहर के संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित समारोह को वे संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:56 AM
शेखपुरा : सिविल कोर्ट के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि कानून की शिक्षा में बढ़ावा दिये बिना महिला सशक्तीकरण अधूरा है. उन्होंने संविधान रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती पर शहर के संत कोलंबस पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित समारोह को वे संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज भी महिला प्रताड़ना हमारे समाज में बड़ा कोढ़ है. उससे छुटकारे के लिए कानूनी शिक्षा में महिलाओं को आगे आना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा, विधिज्ञ संघ के सचिव विपिन सिंह, अधिवक्ता मो शकील अहमद, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, सिटी मैनेजर विनय रंजन, पार्षद गंगा कुमार यादव, कामता प्रसाद, उपसभापति अजय कुमार मंटू, दिनेश प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर बाबा साहेब के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया. विद्यालय के बच्चों ने गीत, रिकॉर्डिग डांस एवं नाट्य रूपांतरण से दर्शकों, अतिथियों का मन मोह लिया. प्राचार्य ने अतिथियों को मोमेंटो और बुके भेंट कर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version