Advertisement
केनरा बैंक मैनेजर व कर्मी का अपहरण
सोमवार की शाम बैंक से बाइक पर सवार हो घर के लिए निकले थे दोनों लखीसराय/शेखपुरा : खीसराय निवासी सह शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाने के केनरा बैंक शाखा के मैनेजर राजीव कुमार सिन्हा तथा कर्मी मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी सुमित सुमन का अपहरण कर लिया गया है. […]
सोमवार की शाम बैंक से बाइक पर सवार हो घर के लिए निकले थे दोनों
लखीसराय/शेखपुरा : खीसराय निवासी सह शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाने के केनरा बैंक शाखा के मैनेजर राजीव कुमार सिन्हा तथा कर्मी मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी सुमित सुमन का अपहरण कर लिया गया है. इस आशंका को लेकर मंगलवार को रामगढ़ चौक थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बैंक मैनेजर राजीव प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी बैंक बंद करने के बाद अपनी बाइक से लखीसराय के लिए निकले थे. उनके साथ मुंगेर निवासी सुमित सुमन भी थे.
उन्हें लखीसराय से ट्रेन से मुंगेर जाना था लेकिन सोमवार की रात दोनों अपने-अपने घर नहीं पहुंचे.इससे परिजन चिंतित हो उठे तथा इसकी सूचना लखीसराय टाउन थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस दोनों की खोजबीन में जुट गयी. सूत्रों के अनुसार, पांच लोगों को हिरासत में लेकर सूर्यगढ़ा थाने में पूछताछ की जा रही है. उधर सोमवार की देर शाम रामगढ़ चौक पुलिस की गश्ती टीम ने थाना क्षेत्र के दुरडीह चौक पेट्रोल पंप के समीप से राजीव की बाइक (बीआर 21 सी/1304) को लावारिस अवस्था में बरामद की. बाइक बरामदगी की सूचना मिलने के बाद राजीव के परिजन मौके पर पहुंचे. राजीव की बाइक की पहचान की.
इसके बाद से राजीव व सुमित के परिजन काफी चिंतित हैं. हालांकि मंगलवार सुबह तक अपहृतों के परिजनों ने फिरौती के लिए किसी भी तरह का कॉल आने की बात नहीं कही. लेकिन चर्चा है कि अपहरणकर्ताओं ने भारी-भरकम फिरौती की मांग की है. पुत्र के लापता होने व मंगलवार सुबह तक कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद बैंक मैनेजर राजीव के पिता सह नगर पर्षद, लखीसराय के पूर्व हेड क्लर्क ब्रजेश्वरी प्रसाद सिन्हा ने रामगढ़ चौक थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र व उसके सहकर्मी के अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में कहा कि बेटे के घर नहीं पहुंचने पर जब उन्होंने राजीव तथा सुमित के मोबाइल पर संपर्क करना चाहा, तो दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा है.
मामले की जानकारी होते ही सुमित सुमन के पिता सर्वदानंद पांडेय भी मंगलवार की सुबह रामगढ़ चौक थाना पहुंचे, हालांकि उन्होंने थाने में अपने पुत्र के अपहरण संबंधी कोई आवेदन नहीं दिया. वहीं सहकर्मी के अपहरण की जानकारी पर केनरा बैंक के चेवाड़ा शाखा तथा आसपास शाखा के कर्मी रामगढ़ चौक पहुंच गये हैं. सभी अपने-अपने स्तर से दोनों सहकर्मी का पता लगाने की कोशिश में जुट गये. सूत्रों ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लेकर सूर्यगढ़ा थाने में एसपी पूछताछ कर रहे हैं.
घटना की जानकारी होने के बाद जिले के पुलिस कप्तान अशोक कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार रामगढ़ चौक थाना पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. दोनों पदाधिकारियों ने बाइक बरामदगी के स्थान का भी गहन निरीक्षण किया. घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी कुछ कहने से बचते रहे. एसपी ने सिर्फ इतना कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement