20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में कई चक्र चलीं गोलियां

शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे भूमि विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. इसके पूर्व दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर एक पक्ष के भूलन यादव को जख्मी कर दिया हालांकि टाउन थाना पुलिस इस घटना से जुड़ी किसी प्रकार […]

शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे भूमि विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. इसके पूर्व दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला कर एक पक्ष के भूलन यादव को जख्मी कर दिया हालांकि टाउन थाना पुलिस इस घटना से जुड़ी किसी प्रकार की सूचना से इनकार किया है.
ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि बिना बंटवारे के ही एक पक्ष के हिस्सेदार के द्वारा चार बीघा जमीन कथित रूप से बिक्री करने को लेकर दोनों पक्षों में लंबे अंतराल से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के दौरान एक पक्ष के बुल्लक यादव बदमाशों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया.
इस घटना में उक्त युवक जख्मी हो गया. मारपीट की घटना के प्रति शोध में दो पक्षों के बीच रात्रि आठ बजे अचानक अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जबकि ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक उक्त विवाद में दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन चक्र गोलियों फायरिंग की गयी. इधर एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा मामले की छानबीन करायी जायेगी. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि : शेखपुरा. बरबीघा के प्रसिद्ध आदर्श टाउन उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव स्व ज्ञानधारी यादव की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. स्थानीय राजेंद्र पुस्तकालय में इस अवसर पर प्रतिभागियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. उनकी सादगी और समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर किये जा रहे कार्यो की चर्चा की गयी.
अखिल भारतीय धर्मनिरपेक्ष मंच के महासचिव दुर्गा प्रसाद धर के साथ-साथ इस अवसर पर पंचानंद चंद्रवंशी, रविशंकर कुमार, रंजीत कुमार, बुद्धदेव प्रसाद यादव, मुकेश कुमार शर्मा, श्याम कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, अमानुल्लाह अतहर, संजय यादव, राजीव रंजन, मनोज कुमार यादव, संजय राउत, भीम महतो, त्रिलोकी यादव, देवेंद्र ठाकुर सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. लोगों ने शिक्षा के प्रति उनके सम्मान की सराहना की तथा उनके द्वारा स्थापित विद्यालय के बारे में लोगों को बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें