15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट हाइवे पर स्पीड ब्रेकर से टलेगा जोखिम

शेखपुरा : नियमों के विरुद्ध स्टेट हाइवे पर जानलेवा स्पीड ब्रेकर से लोगों को निजात मिलेगा. अक्सर होने वाले हादसों पर काबू पाने के लिए शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग स्थित चेवाड़ा थाना के समीप एवं शेखपुरा लखीसराय सड़क मार्ग पर स्थित सिरारी ओपी के समक्ष बनाये गये स्पीड ब्रेकर का रिपेयरिंग किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने […]

शेखपुरा : नियमों के विरुद्ध स्टेट हाइवे पर जानलेवा स्पीड ब्रेकर से लोगों को निजात मिलेगा. अक्सर होने वाले हादसों पर काबू पाने के लिए शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग स्थित चेवाड़ा थाना के समीप एवं शेखपुरा लखीसराय सड़क मार्ग पर स्थित सिरारी ओपी के समक्ष बनाये गये स्पीड ब्रेकर का रिपेयरिंग किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दोनों थाने के समीप जो स्पीड ब्रेकर बनाया गया है वह काफी ऊंचा और ठोकरनुमा है.
जिससे कि अक्सर सड़क हादसे नहीं हो इसके लिए मंगलवार को सहायक अभियंता को स्पीड ब्रेकर की मरम्मत करने एवं रंगने का निर्देश दिया गया है.
मौसम की खराबी के कारण अब तक मरम्मत एवं रंगाई का कार्य नहीं कराया जा सका है. न्यायालय आदेश के विरुद्ध दोनों स्टेट हाइवे के अलावे शेखपुरा-बिहारशरीफ सड़क मार्ग के मिशन ओपी के स्पीड खतरनाक स्पीड ब्रेकर और पुलिस की वाहनों से नाजायज वसूली की खबर मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद पीडब्ल्यूडी ने स्टेट हाइवे को लेकर समाचार प्रकाशित होने के दिन ही कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें