लोक अदालत में सुलभ और सस्ता न्याय : डीजे

शेखपुरा : जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने लोक अदालत को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने का बहुत बड़ा जरिया बताया. समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय पहुंचाना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना है. जिसे साकार करना है. श्री पांडेय बुधवार को मई माह में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:33 AM
शेखपुरा : जिला जज आलोक कुमार पांडेय ने लोक अदालत को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने का बहुत बड़ा जरिया बताया. समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय पहुंचाना ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना है.
जिसे साकार करना है. श्री पांडेय बुधवार को मई माह में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे. बैठक में एसीजेएम राजेंद्र कुमार त्रिपाठी,एसडीजेएम सूर्यकांत तिवारी,मुंसिफ रंजीत कुमार,न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन सिंह, पियूष कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के पत्रकारों को भी बुलाया गया था. बैठक में जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए किये जाने वाले उपायों पर विस्तार से चर्चा की तथा बैठक में उपस्थित लोगों से राय मांगे.
उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए आम लोगों तक इस कार्यक्रम को पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि मई माह के 9 वीं तारीख शनिवार को मोटरयान दुर्घटना दावा तथा बीमा दावा के मामले आपसी सहमति से निबटाये जायेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर लोक अदालत के आयोजन को लेकर प्रतिमाह की सूची दिल्ली से ही तैयार की गयी है.
उन्होंने बताया कि न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारियों को इस संबंध में इस प्रकृति के वादों को चिह्न्ति कर लोक अदालत में निबटारे के लिए भेजने को कहा है, ताकि संबंधित लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने के लिए सूची किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version