14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान को ले लड़ेंगे लंबी लड़ाई

शेखपुरा : वेतनमान के सवाल पर बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी खुद को आंदोलन का हिस्सा बनाया. 15 अप्रैल के जिला मुख्यालय पर बड़ी तादाद में जुटे माध्यमिक शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. शहर के चांदनी चौक,आंबेडकर गोलंबर के समीप आयोजित धरने में महिला आंदोलनकारियों की […]

शेखपुरा : वेतनमान के सवाल पर बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी खुद को आंदोलन का हिस्सा बनाया. 15 अप्रैल के जिला मुख्यालय पर बड़ी तादाद में जुटे माध्यमिक शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की.
शहर के चांदनी चौक,आंबेडकर गोलंबर के समीप आयोजित धरने में महिला आंदोलनकारियों की भी उपस्थिति मजबूती थी.बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजनीति प्रसाद व अध्यक्ष रामविलास सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरने में राजीव कुमार, राजनंदन शर्मा, रामाशंकर प्रसाद, निराला कुमार, मनीष कुमार, टीना कुमारी, बंटी कुमारी, माधवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य स्तरीय आंदोलन में 15 से लेकर 18 अप्रैल तक लगातार धरना जारी रहेगा. इसके बाद भी अगर बात नहीं बनी तब 21 अप्रैल को बिहार विधान मंडल पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद भी 01 से 15 मई तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल कर विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य ठप कर दिया जायेगा.
आंदोलन के दरम्यान मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन, आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन को भी बाधित किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षकों ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन के मौलिक अधिकार से शिक्षकों को वंचित कर रही सरकार को चैन से बैठने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें