समान वेतन की मांग तेज
रेल के बाद नियोजित शिक्षकों ने सड़क मार्ग को किया बाधित शेखपुरा : वेतनमान के सवाल पर अडिग बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा का बुधवार को चक्का जाम का असर दिखा. अपने मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने पहले किऊल से गया की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को 20 मिनट तक रोके […]
रेल के बाद नियोजित शिक्षकों ने सड़क मार्ग को किया बाधित
शेखपुरा : वेतनमान के सवाल पर अडिग बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा का बुधवार को चक्का जाम का असर दिखा. अपने मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने पहले किऊल से गया की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को 20 मिनट तक रोके रखा. मौके पर मौजूद जीआरपी की सक्रियता के बाद शिक्षकों ने ट्रेन को रवाना होने दिया.
संघर्ष मोरचा के नेता नरेश शास्त्री के नेतृत्व में बड़ी तादाद में जुटे शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर रामाशीष यादव,संजय यादव,ज्ञानदेव ,मुकेश सिंह,रमेश कुमार,जितेंद्र कुमार,उदय कुमार, राजेश रंजन समेत अन्य लोगों ने सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों ने रेल जाम के बाद शहर के बाइपास तीन मुहानी,रामाधीन कॉलेज मोड़,कटरा बाजार एवं चांदनी चौक पर यातायात ठप कर दिया. नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के अंदर सघन काम के लिए समान वेतन लोकतांत्रिक अधिकार है. ऐसी सरकार ने अगर वेतन पास नहीं कर सकती तो मौलिक अधिकार के लिए नियोजित शिक्षक करों या मरों की तर्ज पर अपना आंदोलन जारी रखेंगे. बुधवार को बाजार बंद का असर शेखपुरा में नहीं देखने को मिला.