आरटीपीएस काउंटर पर किया हंगामा

अवैध वसूली का आरोप शेखोपुरसराय : लोक सेवाओं का अधिकार का काउंटर अवैध कमाई का जरिया बन गया है. सरकार के इस योजना के समानांतर आरटीपीएस कर्मी प्रमाणपत्र के लिए अलग-अलग नजराने की रकम और प्रमाणपत्र निर्गत करने की तारीख तय कर रखी है. पिछले कई माह से चल रहे नाजायज वसूली के इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:57 AM
अवैध वसूली का आरोप
शेखोपुरसराय : लोक सेवाओं का अधिकार का काउंटर अवैध कमाई का जरिया बन गया है. सरकार के इस योजना के समानांतर आरटीपीएस कर्मी प्रमाणपत्र के लिए अलग-अलग नजराने की रकम और प्रमाणपत्र निर्गत करने की तारीख तय कर रखी है. पिछले कई माह से चल रहे नाजायज वसूली के इस मामले में शुक्रवार को तब नया मोड़ आ गया जब तीन दर्जन की संख्या में जुटे आवेदक हंगामा करने लगे.
दोपहर करीब 12 बजे हंगामे के बाद एक घंटे तक काउंटर पर आवेदन लेने का काम भी ठप रहा. मौके पर ग्रामीणों के समर्थन में आये शेखोपुरसराय प्रखंड प्रमुख अभिमन्यु प्रसाद ने भी नाराजगी जाहिर की. मौके पर आरटीपीएस कर्मियों को बीए पार्ट थर्ड का अभ्यर्थी को बीसी प्रमाणपत्र के एवज में ली गयी 150 रुपये भी लौटाये. स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओबीसी प्रमाणपत्र बनाने में तीन सौ रुपये का नजराना वसूला जाता है. यह राशि आवेदन जमा करने के समय 150 रुपये एवं निर्गत करने के समय बाकी रकम वसूली जाती है.
इस व्यवस्था को लेकर कई बार अंचलाधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया. नाजायज वसूली को लेकर अक्सर हंगामे के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. इधर अंचलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायतें पहले नहीं मिली थी. शिकायत करने पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version