सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन की चुनौती : जितेंद्र
शेखपुरा : वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर तीसरे दिन भी आंदोलन पर अडिग माध्यमिक शिक्षकों को शुक्रवार के दिन सीपीआइ का समर्थन प्राप्त हुआ. इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य जितेंद्र नाथ ने बड़ी तादाद में मौजूद शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि […]
शेखपुरा : वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर तीसरे दिन भी आंदोलन पर अडिग माध्यमिक शिक्षकों को शुक्रवार के दिन सीपीआइ का समर्थन प्राप्त हुआ. इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य जितेंद्र नाथ ने बड़ी तादाद में मौजूद शिक्षकों को संबोधित किया.
उन्होंने शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि शिक्षकों की लड़ाई अड़ियल सरकार के खिलाफ है. जीत हासिल करनी हो तब संघर्ष को तेज करना होगा. जब लड़ाई में कूदे हैं,तब कमर कस कर सड़कों पर उतरना होगा. जनता जब लोकतांत्रिक लड़ाई में सड़कों पर उतरती है तब सरकारों को मांगे माननी पड़ती है. समान काम के लिए समान वेतनमान शिक्षकों का मौलिक अधिकार है. उसे सरकार को मानना ही होगा.
सीपीआइ नेता ने केंद्र सरकार पूंजीपतियों के कठपुतली बन कर काम करने का आरोप लगाया. धरना के मौके पर शिक्षकों ने कहा कि 18 अप्रैल तक धरना जारी रहेगा. 20 से 22 अप्रैल तक पटना में विधान मंडल के समक्ष प्रमंडलवार धरना दिया जायेगा. वेतनमान के इस लड़ाई में कामयाबी मिलने तक आंदोलनकारी शिक्षक चैन की सांस नहीं लेंगे. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामविलास सिंह,सचिव राजनीति सिंह,प्रमंडलीय पर्यवेक्षक अशोक कुमार राय,सचिव गणोश सिंह,सीपीआइ जिला मंत्री विपिन चौरसिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.