सिजेरियन करने में कोताही पर प्रभारी को फटकार

शेखपुरा : बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के सिजेरियन ऑपरेशन कम किये जाने पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अच्यूतानंद को कड़ी फटकार लगायी तथा संस्थागत प्रसव के तहत आवश्यकता पड़ने पर सिजेरियन ऑपरेशन करने में कोताही नहीं बरतने की सलाह दी. पिछले साल ऑपरेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:58 AM
शेखपुरा : बरबीघा रेफरल अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के सिजेरियन ऑपरेशन कम किये जाने पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अच्यूतानंद को कड़ी फटकार लगायी तथा संस्थागत प्रसव के तहत आवश्यकता पड़ने पर सिजेरियन ऑपरेशन करने में कोताही नहीं बरतने की सलाह दी.
पिछले साल ऑपरेशन के दौरान रेफरल अस्पताल में महिला की मौत और उसके बाद हंगामा के कारण सिजेरियन का काम कम कर दिया गया था. जिलाधिकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे समीक्षा बैठक में सिविल सजर्न, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सहित जिला तथा प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक और लेखापाल आदि मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को आशा को संस्थागत प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित करने पर जोर देने को कहा गया.
साथ ही आशा को गर्भवती तथा छोटे-छोटे बच्चों को शत-प्रतिशत निराकरण को लेकर उनके क्षमता का उपयोग करने की सलाह दी. सरकार के प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत वैसे लोगों की सूची तैयार करें. जिलाधिकारी ने फ्लोराइड युक्त पानी पीने को त्रस्त अरियरी प्रखंड के चोढ़ दरगाह गांव के बगल गांव से पेयजल पहुंचाने में आने वाले खर्च का प्राक्कलन तैयार करने को भी कहा.
इस मामले में पीएचइडी से संपर्क करने को कहा गया. जिलाधिकारी ने हाल ही में खत्म वित्तीय वर्ष से लेखा व्यय का भी अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन के मामलों में लाभुकों की संख्या बढ़ाने को कहा है. बैठक की जानकारी जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने दी.

Next Article

Exit mobile version