पांच हजार से अधिक शहर वालों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा

शेखपुरा : नगर पर्षद क्षेत्र के पांच हजार से अधिक बीपीएल लाभुकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए आगामी 22 अप्रैल से वार्ड वाइज फोटोग्राफी की जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद के द्वारा रोस्टर तैयार किया जायेगा. शनिवार को अभियान के समन्वयक के द्वारा वार्ड वाइज विकास मित्र एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:54 AM

शेखपुरा : नगर पर्षद क्षेत्र के पांच हजार से अधिक बीपीएल लाभुकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए आगामी 22 अप्रैल से वार्ड वाइज फोटोग्राफी की जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद के द्वारा रोस्टर तैयार किया जायेगा.

शनिवार को अभियान के समन्वयक के द्वारा वार्ड वाइज विकास मित्र एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रोजेक्टर के जरिये स्वास्थ्य बीमा योजना की अहम जानकारी दी गयी. इस मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद अजय कुमार मंटू,लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव,दिनेश कुमार समेत दर्जनों लोग प्रशिक्षण में मौजूद थे.

प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर विनय रंजन ने बताया कि प्रत्येक बीमा धारक परिवार के पांच सदस्य को बीमा का लाभ मिल सकेगा. इसके लिए 30 हजार रुपये तक बीमा राशि का प्रावधान है. मरीज सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही उपचार करवा सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लाभुक परिवार के एक योजना के अंतर्गत जरूरत पड़ने पर दो कार्ड बनाया जा सकता है. ताकि दो अलग-अलग शहर में रहने वाला एक ही परिवार का सदस्य अपना उपचार करा सके.

Next Article

Exit mobile version