मतदान केंद्र पर जागरूकता समूह का गठन होगा

शेखपुरा : मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर जागरूकता समूह का गठन किया जायेगा. इसके पहले शिक्षण संस्थानों में नये मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर मतदाता एंबेसडर का गठन किया गया था. साथ ही राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण के संक्षिप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:55 AM
शेखपुरा : मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर जागरूकता समूह का गठन किया जायेगा. इसके पहले शिक्षण संस्थानों में नये मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर मतदाता एंबेसडर का गठन किया गया था.
साथ ही राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे अभियान की सफलता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने शामिल लोगों को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये.
कार्यशाला में सम्यक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ, सुपरवाइजर तथा महाविद्यालय के मतदाता ब्रांड एंबेसडर शामिल थे. इस कार्यक्रम में मुख्यत: दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम शामिल रहने तथा एक से ज्यादा मतदाता फोटो पहचान पत्र को विलोपित करने के बारे में जानकारी दी गयी. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता समूह का गठन करने के तरीके पर भी जानकारी दी गयी.
जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में दर्ज नामों के साथ आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा ई-मेल नंबर जोड़ने पर भी बल दिया गया. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि मतदाता सूची के प्रमाणीकरण का काम यहां शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version