चोढ़ दरगाह के सभी चापाकल बंद
शेखपुरा : फ्लोराइड युक्त पानी उगलने वाले अरियरी प्रखंड के चोढ़ दरगाह गांव के सभी चापाकल बंद कर दिये गये हैं. ग्रामीणों को अब बगल के गांव से सुरक्षित जल स्नेत से पानी मुहैया कराया जायेगा. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस संबंध में सोमवार को पीएचइडी को निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि […]
शेखपुरा : फ्लोराइड युक्त पानी उगलने वाले अरियरी प्रखंड के चोढ़ दरगाह गांव के सभी चापाकल बंद कर दिये गये हैं. ग्रामीणों को अब बगल के गांव से सुरक्षित जल स्नेत से पानी मुहैया कराया जायेगा.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस संबंध में सोमवार को पीएचइडी को निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचइडी को बगल के गांव से पानी लाने में आने वाले खर्च का प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया है. चोढ़ दरगाह के ग्रामीणों को टैंकर या पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाना है. गौरतलब है कि गांव में फ्लोराइड युक्त जल के सेवन से ग्रामीण बड़ी संख्या में अपंगता का दंश ङोल रहे हैं.
जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस काम को शीघ्र पूरा करने को कहा है. उधर गांव में महंगा फ्लोराइड ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है, परंतु इस जल का उपयोग पीने के अलावा अन्य कामों में किये जाने से लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.