संगठन को तोड़ने वालों को पहनायेंगे चूड़ी
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी शेखपुरा पहुंच कर पांचवें दिन तोड़वाया अनशन शेखपुरा : वेतनमान की लड़ाई के कई संगठनों की गोलबंदी के साथ लड़ रहे नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार के साथ संगठन को तोड़ने में जुटे बागीयों पर […]
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी
शेखपुरा पहुंच कर पांचवें दिन तोड़वाया अनशन
शेखपुरा : वेतनमान की लड़ाई के कई संगठनों की गोलबंदी के साथ लड़ रहे नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार के साथ संगठन को तोड़ने में जुटे बागीयों पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि यह अंतिम लड़ाई सही वक्त में लड़ा जा रहा है. परंतु कुछ दलाल किस्म के नियोजित शिक्षक गुटबाजी कर राज्य सरकार के इशारे पर गोलबंदी को तोड़ना चाह रही है.
शेखपुरा में लड़ाई को धारदार बनाने के लिए तीन आंदोलनकारी नियोजित शिक्षकों की गोलबंदी के लिए पांच दिनों तक अनशन जारी रखा. इसके बावजूद अगर दलाल किस्म के नेता हमारी लड़ाई को कमजोर करने की साजिश करे वैसे लोगों को पकड़-पकड़ कर चूड़ी पहनायेंगे. मौके पर संघ के संयोजक प्रणव कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के भारतेंदु कुमार ने कहा कि सरकार प्रदेश में चल रहे बड़े आंदोलन की अनसुनी कर रही है.
प्रदेश में मूल्याकंन का कार्य बाधित है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 85 प्रतिशत गरीबों के बच्चों को शिक्षा बाधित हो रही है. ऐसे में माननीय उच्च न्यायालय को भी संज्ञान लेनी चाहिए. उन्होंने संबोधन में समान कार्य के लिए समान वेतनमान के प्रति राज्य सरकार के रवैये की कड़ी आलोचना की.
मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के विजय कुमार, रामोदय सिंह ने भी संबोधित किया. साथ ही अनशनकारी मुकुल कुमार, जुगेश्वर केशरी एवं राकेश रंजन को संघ की चट्टानी एकता के बाद जूस पिला कर अनशन तोड़वाया गया.