एसडीओ सहित आधा दर्जन पदाधिकारियों का वेतन कटा

जिला स्तरीय बैठक में बिना सूचना के गायब रहने पर हुई कार्रवाई विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने एसडीओ सहित जिला स्तर के आधा दर्जन पदाधिकारियों का वेतन काट लिया है. तकनीकी और सिविल विभागों के जिला स्तरीय बैठक में बिना सूचना के गायब रहने पर यह कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:44 AM
जिला स्तरीय बैठक में बिना सूचना के गायब रहने पर हुई कार्रवाई
विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश
शेखपुरा : जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने एसडीओ सहित जिला स्तर के आधा दर्जन पदाधिकारियों का वेतन काट लिया है. तकनीकी और सिविल विभागों के जिला स्तरीय बैठक में बिना सूचना के गायब रहने पर यह कार्रवाई की गयी है.
इन सभी पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस भी भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बैठक के बाद बताया कि एसडीओ, डीआरडीए निदेशक, जिला खनन पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित थे.
वहीं बैठक में डीडीसी ऋषिकेश शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राम, पीएचइडी, बिजली ,नलकूप,सिंचाई ,शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता, उत्पाद अधीक्षक , निबंधक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया.
जिलाधिकारी ने विद्यालय के कामकाज के साथ-साथ बिजली, सिंचाई, नलकूप आदि की समीक्षा की तथा साधारण बिजली दोष में बंद नलकूपों को शीघ्र बिजली आपूर्ति प्रदान कर चालू कराने को कहा. साथ ही उन्होंने शहरी विकास अभिकरण यानी डूडा के तहत चलाये जा रहे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने को कहा है.
बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कई विभागों की समीक्षा नहीं की जा सकी. जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन कटौती का आदेश जारी कर दिया.

Next Article

Exit mobile version