कड़ी सुरक्षा के बीच तोड़ी गयी पुरानी कचहरी

शेखपुरा : लंबे अंतराल से सब्जी मंडी स्थित पुरानी कचहरी भवन दावेदारी में कामयाबी हासिल करने के बाद नगर पर्षद ने जजर्र भवन को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान बड़ा हादसा उस वक्त हो जाता, जब कड़ी सुरक्षा के बीच जेसीबी मशीन चलने के क्रम में ही चाय विक्रेता उक्त भवन में प्रवेश कर गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 1:10 AM
शेखपुरा : लंबे अंतराल से सब्जी मंडी स्थित पुरानी कचहरी भवन दावेदारी में कामयाबी हासिल करने के बाद नगर पर्षद ने जजर्र भवन को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान बड़ा हादसा उस वक्त हो जाता, जब कड़ी सुरक्षा के बीच जेसीबी मशीन चलने के क्रम में ही चाय विक्रेता उक्त भवन में प्रवेश कर गया.
हालांकि मौके पर तैनात सिटी मैनेजर विनय रंजन ने आशंका होते ही जेसीबी मशीन को बंद कराया और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. चाय विक्रेता सुग्गा महतो उक्त जमीन पर लंबे समय से अपनी दावेदारी कर रहा था तथा नगर पर्षद के द्वारा भवन तोड़ने की कार्रवाई को रोकना चाहता था. हालांकि उक्त जजर्र भवन तोड़ने के क्रम में वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने कार्रवाई की सराहना कर रहे थे. वहां मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कराने की मांग कर रहे थे ताकि फुटपाथी एवं बेरोजगारों को रोजगार का बेहतर अवसर मिल सके. उक्त जमीन के मामले में प्रमंडलीय आयुक्त न्यायालय नगर पर्षद के पक्ष में फैसला दे चुका है.
सोमवार को इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, सिटी मैनेजर अवधेश प्रसाद, रंजीत कुमार, मो गुलाम, सफरुद्दीन, धीरेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, मनीष चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.टाउन थाना पुलिस व्यवस्था के साथ कैमरे की कड़ी निगाह में जजर्र भवन ध्वस्त करने की कार्रवाई हुई.

Next Article

Exit mobile version