आयकर का काम अब लखीसराय में भी
शेखपुरा : आयकर दाताओं के अब आयकर संबंधी सभी कार्य लखीसराय में निबटाये जायेंगे. आयकर विभाग ने बुधवार कावे लखीसराय में नयी शाखा की शुरुआत की. लखीसराय में जमुई और यहां के आयकर दाताओं के सभी कार्य संपन्न किये जा सकेंगे. विवेकानंद को लखीसराय का नया और पहला आयकर अधिकारी बनाया गया है. प्राप्त जानकारी […]
शेखपुरा : आयकर दाताओं के अब आयकर संबंधी सभी कार्य लखीसराय में निबटाये जायेंगे. आयकर विभाग ने बुधवार कावे लखीसराय में नयी शाखा की शुरुआत की. लखीसराय में जमुई और यहां के आयकर दाताओं के सभी कार्य संपन्न किये जा सकेंगे. विवेकानंद को लखीसराय का नया और पहला आयकर अधिकारी बनाया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त सैयद तारिक अहमद ने विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयकर आयुक्त भागलपुर विजय कुमार,उप आयकर आयुक्त रोहित राज,संतोष कुमार वर्मा के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित करदाताओं तथा आयकर परामर्शियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें अब आयकर संबंधी कार्यो के लिए दूर नहीं जाना होगा.