नियोजित शिक्षकों ने किया हवन

शेखपुरा : वेतनमान को लेकर आंदोलन पर डटे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रांगण के शिव मंदिर में हवन किया. हवन के दौरान वेतनमान को लेकर राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की मन्नत मांगी. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने बाइक जुलूस लेकर शहर में भ्रमण किया. अभ्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:32 AM
शेखपुरा : वेतनमान को लेकर आंदोलन पर डटे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रांगण के शिव मंदिर में हवन किया. हवन के दौरान वेतनमान को लेकर राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की मन्नत मांगी.
इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने बाइक जुलूस लेकर शहर में भ्रमण किया. अभ्यास मध्य विद्यालय से निकल कर नियोजित शिक्षकों का जत्था पूरे शहर में भ्रमण कर अपने मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. मौके पर संघ के नेता रामाशीष यादव,मुकुल कुमार,संजय यादव,मुकेश कुमार , ब्रrादेव यादव ,विभूति भूषण,रजनी कुमारी,बिंदु कुमारी ने बताया कि समान कार्य के लिए समान वेतनमान को लेकर संघर्ष जारी रहेगा.
जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं कर लेती. इधर अस आंदोलन में अलग खेमे के साथ बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के बैनर तले नेता नरेश शास्त्री अपने समर्थकों के साथ जुलूस प्रदर्शन और भिक्षाटन किया. इस आंदोलन को लेकर नियमित शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को दूसरे दिन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य से खुद को अलग रखा.

Next Article

Exit mobile version