17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षति की रिपोर्ट अति शीघ्र सौंपने का निर्देश

भूकंप को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक शेखपुरा : भूकंप को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बाइपास स्थित सर्किट हाउस में इस बैठक के दौरान डीएम प्रणव कुमार के अलावे विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं सभी बीडीओ तथा सभी अंचलाधिकारी ने हिस्सा लिया. […]

भूकंप को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
शेखपुरा : भूकंप को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बाइपास स्थित सर्किट हाउस में इस बैठक के दौरान डीएम प्रणव कुमार के अलावे विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं सभी बीडीओ तथा सभी अंचलाधिकारी ने हिस्सा लिया.
घंटों तक चली इस बैठक के दौरान भूकंप को लेकर चर्चा की गयी तथा विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान व क्षति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गयी. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी बीडीओ एवं सीओ को इस दिशा में सक्रियता दिखाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में हुई क्षति की रिपोर्ट अति शीघ्र सौंपने का निर्देश दिया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान जिन-जिन लोगों को क्षति हुई है उनकी सूची के साथ-साथ हुई क्षति की फोटोग्राफी भी आवश्यक है एवं इस कार्य में लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस दौरान आयुक्त ने आम लोगों से इस दुखद बेला में अफवाहों से बचने की भी अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें