14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिया अगर पैसा मांगे, तब सीधे करें फोन

भ्रष्टाचारमुक्त जिला बनाने में डीएम ने आमजनों से सहयोग के लिए की अपील शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव गांव में आयोजित मेगा विकास शिविर में डीएम प्रणव कुमार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आमलोगों को भी तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अभाव के कारण सरकारी योजनाओं का […]

भ्रष्टाचारमुक्त जिला बनाने में डीएम ने आमजनों से सहयोग के लिए की अपील
शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव गांव में आयोजित मेगा विकास शिविर में डीएम प्रणव कुमार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आमलोगों को भी तैयार रहने को कहा.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के अभाव के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में लोग आत्मनिर्भर नहीं रह पाते. इसी का नाजायज फायदा उठा कर बिचौलिया सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गरीबों का दोहन करते हैं. उन्होंने आमलोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर कोई बिचौलिया या सरकारी कर्मी नजराना की मांग करें, तब सीधे डीएम के सरकारी मोबाइल 9473191400 पर संपर्क कर सकते हैं.
इस मौके पर एसपी धीरज कुमार ने भी आम लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की.इस आयोजन में जुटे बड़ी तादाद में ग्रामीणों को डीडीसी ऋषिकेश शर्मा, वरीय उप समाहर्ता ज्ञान प्रकाश, सिविल सजर्न विजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. शिविर के दौरान 31 लाभुकों के बीच विकलांग पेंशन का पासबुक का वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा के लिए 200 आवेदन जमा कराया.
इसके साथ ही दाखिल खारिज के लिए दस आवेदन जमा कराये गये. इस शिविर में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख अभिमन्यु प्रसाद, जदयू नेता डॉ अजरुन प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें